[ad_1]
नई दिल्ली। वीवो (Vivo) कंपनी ने 14 नवंबर को Vivo X100 और X100 Pro को लॉन्च किया था जिसे चाइना के यूजर्स ने खूब पसंद किया। वहीं अब यह तय हो गया है कि कंपनी इस स्मार्टफोन्स को ग्लोबल में पेश करने वाली है। इस दौरान कंपनी के इन स्मार्टफोन्स के कुछ संभावित डिटेल्स सामने आए है जिसे जान आप हैरान हो जाओगें। चलिए फर विस्तार से जानते है डिटेल्स के बारे में।
Vivo X100 और X100 Pro कब होगा लॉन्च
वीवो कंपनी ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट में स्मार्टफोन्स की ग्लोबल लॉन्च की डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी इन दो स्मार्टफोन्स को ग्लोबल में 14 दिसंबर को लॉन्च करेगी। बता दें कंपनी इन स्मार्टफोन्स को एक इंवेट के जरिए करेगी जो 14 दिसंबर शाम 7 बजे होगा। कंपनी इन दो स्मार्टफोन्स को एक महीने बाद ग्लोबल में पेश कर रही है। यह भी माना जा रहा है ग्लोबल के बाद यह स्मार्टफोन्स इंडिया में जल्द लॉन्च होगें। इसके फीचर्स अब तक के बेस्ट है जो किसी भी ब्रांड के स्मार्टफोन को फेल कर सकते है। आइए फिर जानते है स्मार्टफोन्स के फीचर्स के बारे में।
Vivo X100 सीरीज के स्पेसिफिकेशन (चीन)
कंपनी के इस सीरीज में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 आक्टाकोर प्रोसेसर शामिल है। स्मार्टफोन्स में 6.78 इंच की कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है जिसके साथ 120Hz का अडैप्टिव रिफ्रश रेट भी है। वीवो एक्स 100 में 5000mah की बैटरी के साथ 100 वॉट का फास्ट चार्जर मिल रहा है तो वहीं वीवो एक्स 100 प्रो में 5400mah की बैटरी के साथ 120 वॉट का फास्ट चार्जर सर्पोट मिल रहा है। यह दोनों स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 14 पर आधारित है जो ओरिजन ओएस 4 पर काम करते हैं।
वीवो एक्स 100 में 50MP का प्राइमरी कैमरा Sony IMX989 लेंस के साथ, 64MP टेलीफोटो कैमरा Zeiss लेंस के साथ और 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल है जिसमें 3x ऑप्टिकल जूम भी है। वहीं एक्स 100 प्रो में 50MP का प्राइमरी कैमरा Sony IMX989 लेंस के साथ, दूसरा कैमरा 50MP Zeiss लेंस के साथ और 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल है जिसमें 4.3x ऑप्टिकल है।
स्मार्टफोन्स के प्राइस
कंपनी के एक्स सीरीज के दोनों डिवाइस में 16 जीबी रैम और 1 टीबी इंटरनल स्टोरेज शामिल है। जहां वीवो एक्स 100 की कीमत चीन में 3,999 युआन है जो भारत में लगभग 45,600 रुपए हो सकती है। तो वहीं वीवो एक्स 100 प्रो की कीमत 4,999 युआन है जो इंडिया की करेंसी के हिसाब से 57000 रुपए हो सकते है।
यह भी पढ़े:- Realme V50 और V50s ने चीन में रखा कदम, कीमत है कम फीचर्स में निकला सबसे आगे