[ad_1]
आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया है कि कांग्रेस सांसद के परिवार से जुड़ी डिस्टिलरी कंपनी- बौध डिस्टिलरीज की तलाशी के दौरान 351 करोड़ रुपये बरामद हुए। बीते छह दिसंबर को शुरू हुई तलाशी छठे दिन भी जारी है। सोमवार को भी लगभग सात स्थानों पर छापेमारी की गई। आयकर विभाग के अनुसार, छापेमारी के बाद कुछ ‘पंचनामों’ पर हस्ताक्षर कराए जाने हैं। इसके बाद संबंधित गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे। विभाग ने कहा कि प्रक्रिया पूरी होने के बाद तलाशी जल्द ही बंद होने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि ओडिशा और झारखंड में 25 परिसरों की तलाशी ली गई। खबरों के अनुसार, यह डिस्टिलरी कंपनी कांग्रेस सांसद के परिवार के स्वामित्व वाली है। आयकर अधिकारियों की कार्रवाई के दौरान ‘अब तक की सबसे अधिक’ 351 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है। भारी मात्रा में नकदी बरामद होने के बाद पांच दिनों तक चली मैराथन गिनती रविवार को खत्म हुई। खबरों के अनुसार, आयकर विभाग ने एक ही ऑपरेशन में ‘देश में सबसे अधिक’ 351 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है। किसी भी केंद्रीय एजेंसी (सीबीआई-ईडी और आयकर) ने एक ऑपरेशन में इतना कैश जब्त नहीं किया।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि आयकर विभाग के अधिकारियों को कथित तौर पर ‘अवैध’ धन के उपयोग की सूचना मिली। सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग की जांच के दौरान हवाला ऑपरेटरों और शेल कंपनियों की भूमिका भी सामने आई है। ओडिशा और झारखंड में हुई कार्रवाई पर एक अंतरिम रिपोर्ट आयकर विभाग की क्षेत्रीय जांच शाखा ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) को भेज दी है।बता दें कि सीबीडीटी आयकर विभाग का प्रशासनिक निकाय है।