News

Most Powerful Strongest Neodymium Magnet In World Instagram Video Goes Viral

[ad_1]

इसे कहते हैं दुनिया की सबसे मजबूत चुंबक, भूलकर कर भी हाथ में न रखें, चूर-चूर कर देगा हड्डियां

सोशल मीडिया पर कई बार कुछ ऐसी चीजें सामने आ जाती हैं, जो हैरत में डालने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर कर देती हैं. हाल ही में एक ऐसे ही पावरफुल मैग्नेट का वीडियो इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसे दुनिया की सबसे मजबूत मैग्नेट बताया जा रहा है. दरअसल, ये निओडिमियम चुंबक (Neodymium Magnet) है. कहते हैं कि, इस मैग्नेट में इतना दम होता है कि, ये अपने बीच आ रही हर चीज को चूर-चूर कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें

यहां देखें वीडियो

नियोडिमियम मैग्नेट की ताकत (most powerful magnet in world)

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे जब दो विपरित ध्रुवों वाली निओडिमियम चुंबकों एक-दूसरे के पास लाया जाता है, तो ये बीच में आने वाली हर चीज को बुरी तरह तोड़ते हुए चिपक जाते हैं. कहते हैं कि, हमारी बॉडी इस मैग्नेट में उत्पन्न चुंबकीय बल को झेल नहीं सकती. वीडियो में भी देखा जा सकता ही कि, कुछ घन सेंटीमीटर से बड़े नियोडिमियम मैग्नेट के बीच इतना स्ट्रॉन्ग फोर्स होता है कि, वो किसी धातु को क्या इंसानी शरीर के किसी भी अंग को बुरी तरह चोट पहुंचा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इन निओडिमियम मैग्नेट को लोहा और बोरॉन के मिश्रण से बनाया जाता है. शायद यही वजह है कि, इनका मैग्नेटिक फोर्स इतना ज्यादा होता है.

नियोडिमियम मैग्नेट का वीडियो हुआ वायरल (Neodymium Magnet Video)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @spaceastrooo नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे कैप्शन में लिखा हैं, ‘नियोडिमियम मैग्नेट.’ चार दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 3 लाख 30 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन देते हुए हैरानी जता रहे हैं. 



[ad_2]

Mohd Aman

Editor in Chief Approved by Indian Government

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button