[ad_1]
नई दिल्ली। आज चीन में रियलमी (Realme) ने अपने दो नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने वी सीरीज की श्रृंखला को आगे बढ़ने के लिए Realme V50 और V50s स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। कंपनी के इन दो स्मार्टफोन्स ने चीन के टेक बाजार में तहलका मचा दिया है। आइए फिर जानते है इस स्मार्टफोन्स के फीचर्स और प्राइस के बार में जिसने चीनी लोगों का दिल जीत लिया।
Realme V50 और V50s के स्पेसिफिकेशन
रियलमी कंपनी के इस सीरीज में यूजर्स को 5 हजार की बैटरी और 18 वॉट का फास्ट चार्जर दिया है। इसके अलावा इस फोन्स में मीडियाटेक डाइमेंशन 6100 प्लस चिपसेट भी मौजूद होगा। इस सीरीज के फोन्स में 6.72 इंच की केंद्रित पंच-होल फुल एचडी प्लस डिसप्ले लगी हुई है। साथ ही इस सीरीज में 120Hz का रिफ्रेश रेट, एलसीडी पैनल 2400 x 1080 का पिक्सल और 680 निट्स पीक ब्राइटनेस भी शामिल है। कंपनी के यह फोन्स Android 13 पर आधारित है जो Realme UI 4.0 पर काम करेगें।
अब स्मार्टफोन्स के कैमरे के बारे में जानते हैं, कंपनी के इस सीरीज के फोन्स में डुअल कैमरा सेटअप किया गया है। कंपनी ने यूजर्स को इस स्मार्टफोन्स में 13 एमपी का मेन कैमरा दिया है और दूसरा डेप्थ सेंसर भी दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन्स में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कैमरे का डिजाइन गोलाकार है जिसमें फ्लैट फ्रेम डिजाइन भी किया गया है। यह फोन्स दो कलर में उपलब्ध है जिसमें मिडनाइट ब्लैक और पर्पल डॉन कलर शामिल है।
स्मार्टफोन्स की कीमत
कंपनी ने वी 50 सीरीज में दो मॉडल पेश किए है और दोनों मॉडल में दो वेरिएंट भी है। पहले बाद करते है रियलमी वी 50 की, जिसमें कंपनी ने 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज पेश किया है जिसकी कीमत RMB 1,199 है जो भारत में लगभग में 13758 रुपए हो सकता है। वहीं 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत RMB 1399 है जो इंडिया करेंसी के हिसाब से 16256 रुपए होगी।
अब जानते है रियलमी वी 50एस के कीमत के बारे में। कंपनी ने इस मॉडल में भी दो वेरिएंट पेश किए है जो 6GB + 128GB और 8GB + 256GB के साथ चीन में पेश हुआ है। इन वेरिएंट की कीमत RMB 1499 है जो भारतीय रुपए के अनुसार 17500 रुपए होने की संभावना है तो 8 जीबी रैम की कीमत RMB 1799 है जो भारतीय करेंसी में 20850 रुपए के करीब हो सकता है।
यह भी पढ़े:- iQOO 12 5G कल लॉन्च होने के लिए है तैयार, जानें कंपनी के इस स्मार्टफोन की खासियत