News

Riteish Deshmukh ने घर पर खुद किया बेटे का हेयर कट पत्नी जेनेलिया ने

[ad_1]

नई दिल्ली: Bollywood अभिनेता रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) अपनी कमाल की कॉमिक टाइमिंग के लिए तो जाने ही जाते हैं लेकिन उसके अलावा पत्नी और एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh) के लिए अपना प्यार जाहिर करने के लिए भी रितेश ख़बरों में बने रहते हैं।

रितेश और जेनेलिया के प्यार के किस्से बॉलीवुड में आज भी मशहूर हैं। भले ही इन दोनों स्टार्स को शादी किए हुए 9 साल हो गए हों लेकिन आज भी उनके प्यार में कोई कमी नहीं आई है। कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद रितेश और जेनेलिया ने 3 फरवरी साल 2012 को शादी की थी।

इस शादी से इन्हें दो बच्चे हैं, रयान और राहिल। सोशल मीडिया पर इन दोनों बच्चों के संस्कारों की अक्सर चर्चा होती रहती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। जेनेलिया का शेयर किया गया एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है।

शेयर किए गए इस पोस्ट में रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) अपने प्यारे बेटे के बाल काटते हुए नज़र आ रहे हैं। इसे कैप्शन देते हुए जेनेलिया ने लिखा है, जब एक लड़का अपने पिता से अपने बाल काटने की जिद करता है। मुझे लगता है कि हर बच्चे को महंगे तोहफों से ज्यादा अपने माता-पिता से उस तरह के प्यार की जरूरत होती है।

ये भी पढ़ें :- सिंगर Sonu Nigam पर इस पाकिस्तानी गायक ने लगाया गाना कॉपी करने का आरोप

आपको बता दें, जेनेलिया की शेयर की गई फोटो में रितेश (Riteish Deshmukh)  घर पर अपने बेटे के बाल काटते दिखाई दे रहे हैं। उनका ये पोस्ट इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हर कोई बेटे के लिए उनके इस प्यार की सराहना कर रहा है।

[ad_2]

Mohd Aman

Editor in Chief Approved by Indian Government

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button