News

Suzie Q:’कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में होगा ‘सूजी क्यू’ का प्रीमियर, चंदन रॉय सान्याल ने जताई खुशी – Suzie Q Ashram Actor Chandan Roy Sanyal Directorial Debut To Premiere At Kolkata International Film Festival

[ad_1]

Suzie Q Ashram actor Chandan Roy Sanyal directorial debut to premiere at Kolkata International Film Festival

सूजी क्यू, चंदन रॉय सान्याल
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

विस्तार


ओटीटी की मशहूर वेब सीरीज ‘आश्रम’ फेम अभिनेता चंदन रॉय सान्याल मनोवैज्ञानिक थ्रिलर ‘सूजी क्यू’ के साथ एक फिल्म निर्माता और निर्देशक बन गए हैं। अभिनेता ने इस फिल्म को बनाने के लिए अपना बैनर ‘चंदन रॉय सान्याल पिक्चर्स’ लॉन्च किया था। जहां यह अपने आप बहुत बड़ी उपलब्धि है, वहीं दूसरी ओर अब चंदन रॉय सान्याल की पहली ही फिल्म के हाथ एक और नया मुकाम लगा है। दरअसल, चंदन रॉय सान्याल के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘सूजी क्यू’ को मशहूर कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (केआईएफएफ) 2023 में प्रदर्शित करने के लिए चुना गया है।

चंदन रॉय सान्याल ने सोशल मीडिया पर साझा की खबर

चंदन रॉय सान्याल के निर्देशन में बनी पहली फिल्म, ‘सूजी क्यू’ को आधिकारिक तौर पर प्रतिष्ठित कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) 2023 में प्रदर्शित करने के लिए चुना गया है। यह फिल्म इसके मुख्य किरदार सूजी क्यू की कहानी दर्शकों के बीच लाती है, जिसे अभिनेत्री पार्नो मित्रा ने निभाया है। चंदन रॉय सान्याल ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में अपने फैंस के साथ यह रोमांचक खबर साझा की।

Dunki Trailer: शाहरुख की ‘डंकी’ ने ‘सालार’ को दिया धोबी पछाड़, ट्रेलर व्यूज मामले में बनी नंबर 1 हिंदी फिल्म

पोस्टर साझा कर जताया उत्साह

चंदन रॉय सान्याल ने फिल्म का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, ‘सूजी क्यू एक कन्वर्सेशन ओपनर है। निर्माता दर्शकों को गहराई में उतरने, हर चीज पर सवाल उठाने और इस जटिल रंगीन टेपेस्ट्री की परतों के भीतर अपना अर्थ खोजने के लिए आमंत्रित करते हैं। 9 और 10 दिसंबर को  केआईएफएफ में वर्ल्ड फेस्टिवल प्रीमियर।’ फिल्म में प्रकाश झा, संगीत सिवन, उमेश जगताप, किश्ती जोग और प्रिया बनर्जी सहित कई मशहूर हस्तियां शामिल हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Chandan Roy Sanyal (@iamroysanyal)

क्या है फिल्म की कहानी

जूही शेखर द्वारा लिखित और चंदन रॉय सान्याल द्वारा निर्देशित यह फिल्म वाइब्रेंट मीडिया के बैनर तले बनाई गई है। ‘सूजी क्यू’ उस यात्रा पर प्रकाश डालती है, जो विचित्र और खतरनाक हो जाती है। कहानी में रियलिटी धुंधली हो जाती हैं, जब एक 40 वर्षीय सूजी अपने पूर्व पति की डेस्टिनेशन वेडिंग की यात्रा पर निकलती है। यह सिर्फ और सिर्फ उसकी सोच होती है।

Lionsgate Play: गोल्डन ग्लोब-क्रिटिक्स चॉइस की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए तैयार लायंसगेट प्ले, जानें पूरी डिटेल



[ad_2]

Mohd Aman

Editor in Chief Approved by Indian Government

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button