कानपुर, । इस बार जिले में 48 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। इसमें 47 हजार मीट्रिक गेहूं गोदाम में पहुंचा दिया गया है, जबकि छह हजार ङ्क्षक्वटल गेहूं अभी भी क्रय केंद्रों पर रखा हुआ है। डीएम ने तीन दिन के अंदर सारा गेहूं गोदाम में पहुंचाए जाने के निर्देश दिए हैं। अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही किए जाने के चेतावनी दी है। केंद्रों पर गेहूं पड़ा रहने से खराब होने की संभावना रहती है। इसके लिए डीएम को सभी को तीन दिन के अंदर गेहूं गोदामों तक पहुंचाने का निर्देश दिया है।
- जिले में एक अप्रैल से शुरू गेहूं खरीद शुरू हुई थी। इस बार 48 हजार मीट्रिक टन खरीद हुई है। इसमें 47 हजार मीट्रिक टन गेहूं गोदाम में पहुंचाया जा चुका है। आए दिन मौसम में हो रहे बदलाव के कारण केंद्र प्रभारियों के माथे पर चिंता की लकीरें बनी हुई हैं। पिछले कई दिनों से क्रय केंद्रों पर गेहूं पड़ा हुआ है। इसकी सुध न लेने पर डीएम सुनील कुमार वर्मा ने तेवर तल्ख किया है। उन्होंने जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुधांशु शेखर चौबे को तीन दिन के अंदर गेहूं गोदामों में पहुंचाए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि जो भी व्यक्ति लापरवाही बरत रहा है, इसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। करीब एक दर्जन गोदामों में छह हजार ङ्क्षक्वटल गेहूं रखा हुआ है। मानसून के पहले उसे गोदाम में पहुंचाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि वर्ष 2020-21 में 48 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है।