[ad_1]
नई दिल्ली। Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन आज चीन में लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने धाकड़ फीचर्स दिए है जो आपको खूब पसंद आने वाले है। यही नहीं रियलमी (Realme) कंपनी ने जब से यह स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किया तब से वहां के टेक मार्केट का माहौल ही बदल गया है। अगर आप भी इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में जाने के लिए रुचि रख रहे है, तो चलिए हम आपको स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में सटीक जानकारी देते हैं।
Realme GT 5 Pro के स्पेसिफिकेशन
रियलमी कंपनी इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की BOE OLED डिस्प्ले दे रही है जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 2780 x 1260 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ पेश हुआ है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस भी मिल रही है। वहीं स्मार्टफोन में 5,400mAh बैटरी के साथ 100 वॉट का वायर्ड चार्जर और 50 वॉट का वायरलेस चार्जर सर्पोट मिल भी रहा है। कंपनी का यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित है जो रियलमी यूआई 5 कॉम्बो के साथ आएगा।
अब जानते है स्मार्टफोन के कैमरे के बारे में, जो स्मार्टफोन को और शानदार बना रहा है। रियलमी कंपनी के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप डिजाइन मिलेगा जिसमें कैमरा सर्कुलर डिजाइन के अंदर होगा। स्मार्टफोन में 50MP का Sony LYT 808 कैमरा, 8MP का IMX355 UW कैमरा और 50MP IMX890 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा जो 3x ऑप्टिकल जूम के साथ मौजूद है। कंपनी ने सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32MP का IMX615 कैमरा दिया है। साथ ही स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का प्रोसेसर है जो कंपनी का पहला फोन होगा। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में यूएसबी 3.2 से लैस, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, डुअल-फ़्रीक्वेंसी जीपीएस और आईआर ब्लास्टर जैसे अन्य फीचर्स मौजूद है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को तीन कलर में लॉन्च किया है जो काफी शानदार है। स्मार्टफोन में ब्राइट मून, रेड रॉक और स्टेरी नाईट कलर शामिल है।
स्मार्टफोन की कीमत
रियलमी कंपनी ने इस स्मार्टफोन को टेक मार्केट में चार वेरिएंट में उतारा है। जिसकी कीमत में भी काफी अंतर देखने को मिलेगा।
- 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 3399 युआन है जो भारत करेंसी के हिसाब से 39800 रुपए हो सकती है।
- वहीं 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन की कीमत चीन में 3699 युआन है जो इंडिया में 43,300 रुपए हो सकती है।
- बात करें 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज की तो इस स्मार्टफोन की कीमत 3999 युआन है जो भारतीय रुपए में आपको 46,800 रुपए में मिल सकता है।
- इसके अलावा 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज की कीमत 4299 युआन है जो भारत में 50,300 रुपए में मिल सकता है।
- बता दें कंपनी ने अभी इस स्मार्टफोन को डिस्काउंट के साथ सेल रही है।