*-थाना बेकनगंज*
*24 घन्टे में पुलिस ने दबोचा चोर*
कानपुर। थाना बेकनगंज पुलिस 24 घन्टे के अंदर दुकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने अभियुक्त को दबोचकर माल भी बरामद कर लिया है।
मामला सोमवार का है। रविवार रात चोरों ने थाना बेकनगंज कबाड़ मार्केट में कबाड़ की दुकान से अलमारी का ताला तोड़ नकदी पार कर दी थी। पुलिस ने महज 24 घन्टे के अंदर ही अभियुक्त को दबोच लिया और माल बरामद कर लिया है। अभियुक्त की पहचान मो0 फैसल निवासी नाजिरबाग थाना बेकनगंज के रूप में हुई। उसके पास से एक नाजायज चाकू ,28000 रूपये नगद बरामद हुई।
बरामदगी करने वाली टीम में
प्र0नि0 नवाब अहमद, उ0नि0 प्रवीन कुमार, उ0नि0 आरिफ रजा, का0 मुस्ताक अहमद शामिल रहे।