एक ओर पूरा देश कोरोना संक्रमण के प्रभाव से परेशान है तो दूसरी ओर रोजमर्रा के खाने-पीने की सामग्री इस कदर महंगी हो गई है कि आम आदमी की कमर टूट रही है। जहां लोग दो किलो – चार किलो एक साथ लाते थे, वहीं अब एक किलो या आधा किलो लाकर काम चला रहे है।
सबसे ज्यादा सरसों तेल के दाम में उछाल आया है। एक माह पहले सरसों तेल जहां 150 रुपये किलो बिक रहा था, वहीं आज 170 रुपये किलो बिक रहा है जबकि सरसों तेल का स्टॉक महाजन के पास पर्याप्त मात्रा में है। राशन दुकानदार संजय गुप्ता ने बताया कि सरसों के तेल में लगातार 2 रुपये से लेकर 5 रुपये तक प्रति लीटर दाम बढ़ रहे हैं जबकि महाजन के पास सरसों तेल का स्टॉक पर्याप्त मात्रा में है।
इसके बावजूद रेट बढ़ना समझ से परे है। साथ ही हम लोग जब रांची से माल मंगाते हैं तो थोड़ा महंगा पड़ता है लेकिन जमशेदपुर से माल मंगाते है तो थोड़ा सस्ता पड़ता है। रांची का माल आर्डर देने के दो दिन के अंदर चाईबासा पहुंच जाता है। जमशेदपुर का माल आर्डर देने के बाद आने में 4 से 5 दिन लग जाता है। दुकानदारी के लिए ग्राहक की मांग पर माल जल्द आए वहां से मंगाना पड़ता है।