स्वास्थ्य

स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

प्रविष्टि तिथि: 01 MAY 2021 
 

भारत सरकार कोविड 19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में अग्रणी भूमिका में है। टीकाकरण महामारी से लड़ने में भारत सरकार की पांच सूत्रीय रणनीति ( टेस्टट्रैकट्रीट तथा कोविड उपयुक्त व्यवहार समेत) का एक अंतरंग घटक है। कोविड 19 टीकाकरण की उदार और त्वरित तीसरे चरण की रणनीति का कार्यान्वयन आज (1 मई 2021) से लागू होगा। नए पात्र जनसंख्या समूहों के लिए पंजीकरण 28 अप्रैल से आरंभ हो चुका है। संभावित लाभार्थी या तो सीधे कोविन पोर्टल cowin.gov.in या आरोग्य सेतु ऐप के जरिये पंजीकरण कर सकते हैं।

भारत सरकार ने अभी तक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को लगभग 16.37 करोड़ ( 16,37,62,300) टीके निशुल्क मुहैया कराये हैं। इनमें से  नुकसान सहित कुल खपत 15,58,48,782 टीकों (आज सुबह 8 बजे तक के उपलब्ध डाटा के अनुसार) की है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी कोविड के 79 लाख से अधिक ( 79,13,518) टीके लगाये जाने के लिए उपलब्ध हैं।

इसके अतिरिक्तअगले तीन दिनों में राज्य/केंद्र शासित प्रदेश 17 लाख से अधिक ( 17,31,110) टीके और प्राप्त करेंगे 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0010HPF.jpg

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002JNY7.jpg

 

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003M6OP.png

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005T8T2.jpg

जैसाकि कोविड-19 टीकाकरण की उदार और त्वरित तीसरे चरण की रणनीति में अनुशंसित थाकेंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को टीकों की कुल संख्या के बारे में सूचित किया जा चुका है जो वे 45 वर्ष और इससे अधिक आयु के लाभार्थियों के टीकाकरण के लिए बिल्कुल निशुल्क टीकों के भारत सरकार चैनल‘ के हिस्से के रूप में प्राप्त करेंगे।

निम्नलिखित सारिणी उन टीकों की खुराकें प्रदर्शित करती है जो सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को निशुल्क भारत सरकार चैनल‘ के जरिये उपलब्ध कराई जाएंगी।

मई 2021 के पहले पखवाड़े के लिए भारत सरकार के जरिये कोवीशील्ड तथा कोवैक्सिन टीकों का राज्य/केंद्र शासित प्रदेश वार आवंटन

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image006K1T3.png

                                                            *****

 

    Mohd Aman

    Editor in Chief Approved by Indian Government

    Related Articles

    Leave a Reply

    Back to top button