News

CBSE Board Class 10th, 12th Practical Exams From January 1, Theory Exams From February 15 Know Latest Update – CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से, थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू, जानिए लेटेस्ट अपडेट

[ad_1]

CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से, थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू, जानिए लेटेस्ट अपडेट

CBSE बोर्ड की 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से

नई दिल्ली:

CBSE Board Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बोर्ड परीक्षा 2024 की लगभग सारी तैयारी पूरी कर ली है. सीबीएसई ने 2023-24 शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2024 अगले महीने से शुरू होने वाली हैं. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2024 1 जनवरी से शुरू होंगी. दोनों ही कक्षाओं की प्रैक्टिकल बोर्ड परीक्षा 1 जनवरी 2024 से शुरू होंगी, जो 15 फरवरी से पहले-पहले समाप्त हो जाएंगी. वहीं सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी, जो अप्रैल तक चलेंगी. हालांकि अब तक बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी नहीं की है. 

यह भी पढ़ें

CBSE Board Exam 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 को लेकर सीबीएसई बोर्ड के कुछ बड़े ऐलान

सूत्रों की मानें तो सीबीएसई बोर्ड जल्द ही कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी करेगा. जैसे ही बोर्ड द्वारा डेटशीट का अनाउंसमेंट किया जाएगा, सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्र बोर्ड एग्जाम डेटशीट 2024 को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. सीबीएसई डेटशीट में बोर्ड एग्जाम टाइमिंग, बोर्ड एग्जाम की डेट, विषय के नाम और छात्रों के लिए अन्य महत्वपूर्ण निर्देश जैसे विवरण शामिल होंगे.

फिलहाल बोर्ड प्री बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहा है. प्री बोर्ड परीक्षा और बोर्ड परीक्षा के लिए सीबीएसई ने सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने दोनों की कक्षाओं के सैंपल पेपर जारी किए हैं. ये सैंपल पेपर आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 10वीं, 12वीं सब्जेक्ट वाइज उपलब्ध है. 

CBSE बोर्ड का ऐलान, अब 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में स्टूडेंट को नहीं दिए जाएंगे डिविजन और Aggregate मार्क्स

सीबीएसई 10वीं, 12वीं सैंपल पेपर को प्रैक्टिस करने से स्टूडेंट को बोर्ड परीक्षा 2024 में पूछे जाने वाले सवालों के पैटर्न, पेपर फॉर्मेट, सवालों की प्रकार आदि की जानकारी मिल जाएगी. साथ ही इसे तय समय पर करने से बोर्ड परीक्षा की प्रैक्टिस भी हो जाएगी.

UGC NET 2023 परीक्षा 6 दिसंबर से शुरू, जानिए JRF और UGC NET के लिए चाहिए कितने मार्क्स

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट कैसे करें डाउनलोड | How to download CBSE class 10th, 12th date sheet 2023

  • सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 

  • होमपेज पर मेन वेबसाइट पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा डेटशीट 2023 लिंक पर क्लिक करें. 

  • दोनों ही कक्षाओं की डेटशीट अलग-अलग जारी की जाएगी. 

  • अब कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा डेटशीट डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल कर रख लें. 

[ad_2]

Mohd Aman

Editor in Chief Approved by Indian Government

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button