News

Adani Group Shares Up,adani Enterprises, Adani Green, Adani Total – अदाणी ग्रुप शेयरों में तूफानी तेजी जारी, मार्केट कैप में जोड़े 64,500 करोड़ रुपये

[ad_1]

अदाणी ग्रुप शेयरों में तूफानी तेजी जारी, मार्केट कैप में जोड़े 64,500 करोड़ रुपये

अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी…

अदाणी ग्रुप शेयरों (Adani Group Share) में बीते कई दिन से मजबूती का दौर जारी है. आज भी अदाणी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से मार्केट कैप एक बार फिर 15 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया.

मार्केट कैप 15 लाख करोड़ रुपये के पार

यह भी पढ़ें

BQ प्राइम हिंदी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक- अदाणी ग्रुप शेयरों के मार्केट कैप में आज के दिन अधिकतम 64,535.76 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और ओवरऑल मार्केट कैप 15,12,942 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बीते 7 सेशन में अदाणी ग्रुप का कुल मार्केट कैप 5.5 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है.

सुबह 11:18 बजे, अदाणी टोटल गैस में 9.13% की मजबूती नजर आई. इसके साथ ही, अदाणी ग्रीन भी 4.51% की मजबूती के साथ कारोबार करता नजर आया. अदाणी एनर्जी और अदाणी पोर्ट्स में 2% से ज्यादा की मजबूती रही. अदाणी ग्रुप के 10 में 9 शेयरों में मजबूती के साथ कारोबार है. वहीं, अदाणी विल्मर में हल्की गिरावट नजर आ रही है.

अदाणी ग्रुप शेयरों में तूफानी तेजी

  • गुरुवार को अदाणी ग्रुप शेयरों का मार्केट कैप 15,12,942 करोड़ रुपये तक पहुंचा

  • बीते 7 सेशन में अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप अबतक 5.5 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी क्यों

  • अमेरिका की DFC ने अदाणी ग्रुप कंपनी पर हिंडनबर्ग के आरोपों को बेतुका बताया

  • अदाणी ग्रीन एनर्जी ने रीन्युएबल प्रोजेक्ट्स के लिए $1.36 बिलियन की फंडिंग जुटाई

  • सिटी ने अदाणी पोर्ट्स का टारगेट प्राइस 972 रुपये से बढ़ाकर 1213 रुपये किया

  • ग्रुप अगले 10 वर्षों में कैपिटल एक्सपेंडिचर पर 7 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगा

  • Add image caption here

    Add image caption here

कब कितना बढ़ा मार्केट कैप

  • 6 दिसंबर मार्केट कैप 62,731 करोड़ रुपये बढ़ा

  • 5 दिसंबर मार्केट कैप 1,92,419 करोड़ रुपये बढ़ा

  • 4 दिसंबर को मार्केट कैप 73,305 करोड़ रुपये बढ़ा

  • 1 दिसंबर को मार्केट कैप 1,258 करोड़ रुपये बढ़ा

  • 29 नवंबर को मार्केट कैप 56,743 करोड़ रुपये बढ़ा

  • 28 नवंबर को मार्केट कैप 1.04 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

[ad_2]

Mohd Aman

Editor in Chief Approved by Indian Government

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button