[ad_1]
विस्तार
कश्मीर घाटी के गांदरबल जिले में श्रीनगर-लेह हाईवे पर जोजिला दर्रे के पास दो दिन बाद गुरुवार को फिर सड़क हादसा हो गया। यहां एक वाहन यहां अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। बताया जा रहा है कि इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग, पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे। मौके पर बचाव अभियान जारी है।
इससे पहले मंगलवार को भी जोजिला दर्रे के पास सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर्यटकों के एक दल को ले जा रही कैब (जेके 04सी/5801) मंगलवार बर्फ पर फिसलकर खाई में गिर गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। मरने वालों में कैब का चालक भी शामिल था। ये सभी पर्यटक केरल के पलक्कड़ जिले के रहने वाले थे। घायलों को सोनमर्ग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर…