[ad_1]
सांसद दानिश अली और भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमरोहा सांसद दानिश अली पर विवादित टिप्पणी के मामले में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने माफी मांगी है। गुरुवार को लोकसभा विशेषाधिकार समिति की बैठक में सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा के दानिश अली के खिलाफ अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए खेद व्यक्त किया है। इस दौरान समिति के सामने दानिश अली भी मौजूद रहे। घटना को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
जानें क्या है मामला
संसद में कार्यवाही के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी चंद्रयान-3 मिशन और इसरो की सफलता पर बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की सरकार की तारीफ की थी। जिस पर बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने रमेश बिधूड़ी के संबोधन के बीच उठकर कुछ सवाल उठाए थे। इसके बाद भाजपा सांसद ने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए इस पर अपनी नाराजगी जताई थी।
रोने लगे थे अमरोहा सांसद, स्पीकर को लिखा था पत्र
घटना के दूसरे दिन सांसद दानिश अली ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि उनके खिलाफ सदन में जैसी आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई, उससे वह बेहद आहत हैं। वह रात को सो नहीं पाए। अपनी बात रखते हुए सांसद की आंखें भर आईं थीं। सांसद ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिख कर बिधूड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।