News

CBSE Board Exam 2024 And Mathematics Revised Syllabus Questions Will Not Be Asked From These Topics In Math Paper – CBSE बोर्ड की परीक्षा 2024 और मैथ का Syllabus, मैथ पेपर में इन टॉपिक्स से नहीं होंगे सवाल 

[ad_1]

CBSE Board Exam 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 को लेकर सीबीएसई बोर्ड के कुछ बड़े ऐलान

मैथ में सात यूनिट

सीबीएसई कक्षा 10वीं मैथमेटिक्स के संशोधित सिलेबस में 7 यूनिट्स हैं-  नंबर सिस्टम, ऐल्जब्रा, कॉर्डिनेट जियोमेट्री, जियोमेट्री, ट्रीगनामिट्री, मेन्शरेशन और स्टटिस्टिक्स एंड प्राबबिलिटी. मैथ का सिलेबस दो भाग में बंटा है- भाग ए और बाग बी. भाग ए में मैथ थ्योरी से 80 अंकों के लिए प्रश्न होंगे. वहीं भाग बी में इंटर्नल असिस्मेंट्स से मात्रा 20 अंक के. 

किसी यूनिट से कितने प्रश्न

मैथ का थ्योरी पेपर कुल 80 अंकों के लिए होगा. इसमें नंबर सिस्टम से 6 अंक, ऐल्जब्रा से 20 अंक, कॉर्डिनेट जियोमेट्री से 6 अंक, जियोमेट्री से 15 अंक, ट्रीगनामिट्री से 12 अंक, मेन्शरेशन से 10 अंक और स्टटिस्टिक्स एंड प्राबबिलिटी से 11 अंकों के लिए प्रश्न पूछे जाएंगे. बता दें कि सीबीएसई कक्षा 10वीं के मैथ पेपर को पास करने के लिए स्टूडेंट को न्यूनतम 33% अंक लाने होंगे.  

CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से, थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू, जानिए लेटेस्ट अपडेट

कौन-कौन से पेज नंबर डिलीट

रीयल नंबर से पेज नंबर 1-2, 9-10 को डिलीट कर दिया गया है. वहीं पालिनोमीअल से पेज नंबर 35-36, पेयर ऑफ लिनियर से पेज नंबर 61-62, कॉर्डिनेट जियोमेट्री से पेज नंबर 113, कंस्ट्रक्शन से पेज नंबर 144-149, ट्रीगनामिट्री से 174-175, सर्फेस एरिया एंड वॉल्यूम से पेज नंबर 215-216 को डिलीज कर दिया गया है. अधिक जानकारी बोर्ड की साइट से देखें.

क्या CBSE बोर्ड के स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षा दिसंबर में शुरू होगी, डेट सहित अन्य डिटेल यहां

मैथ पेपर की तैयारी कैसे करें 

मैथ, ऐसा सब्जेक्ट है, जिसे रटने की नहीं बल्कि समझने की जरूरत होती है. साल 2024 की सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र मैथ के सभी कॉन्सेप्ट को अच्छी तरह समझें, रोज प्रैक्टिस करें, एक नहीं बल्कि कई बार. इसके साथ ही सीबीएसई सैंपल पेपर और बीते वर्ष के क्यूश्चन पेपर को हल करना न भूलें. तैयारी के साथ परीक्षा के दौरान समय का प्रभावी ढंग से प्रबंधन भी महत्वपूर्ण है. समयबद्ध परिस्थितियों में प्रैक्टिस करने और रोजाना दोहराने से ही आप सीबीएसई 10वीं मैथ की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे.

[ad_2]

Mohd Aman

Editor in Chief Approved by Indian Government

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button