News

Maharashtra:क्या अजित पवार वाले एनसीपी गुट में शामिल हो गए हैं नवाब मलिक? फडणवीस की चिट्ठी के मायने समझिए – Maharashtra: Has Nawab Malik Joined Ajit Pawar Ncp Faction Devendra Fadnavis Letter

[ad_1]

Maharashtra: Has Nawab Malik joined Ajit Pawar NCP faction devendra Fadnavis letter

नवाब मलिक।
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


अंडरवर्ल्ड से संबंध और मनी लांड्रिंग मामले में जेल में रहे नवाब मलिक को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वे एनसीपी के अजित धड़े में शामिल हो गए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडनवीस ने एनसीपी नेता अजित पवार को पत्र लिखकर एनसीपी नेता नवाब मलिक को ‘महायुति’ (महागठबंधन) में शामिल नहीं करने के लिए कहा है। 

फडणवीस ने लिखा पत्र

मराठी भाषा में लिखे गए अपने पत्र में उन्होंने लिखा कि नवाब मलिक आज विधानमंडल में आए और कामकाज में शामिल हुए। विधायक होने के नाते यह उनका अधिकार है। लेकिन नवाब मलिक को गठबंधन में लेना ठीक नहीं हैं। जिस तरह के आरोप उनपर हैं, उन्हें अपने साथ गठबंधन में लेना सही नहीं है। हमारा मानना है कि सत्ता आती-जाती है पर सत्ता से ज्यादा देश महत्वपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा कि मैं यह साफ कर दूं कि हमारी उनके साथ कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। अगर उनपर लगे आरोप साबित नहीं हुए तो हमें उनका स्वागत करना चाहिए। लेकिन अभी ऐसे आरोपों के साथ उन्हें गठबंधन में लेना ठीक नहीं है। 

सत्ता पक्ष में बैठे मलिक

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को जब वे विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में शामिल होने पहुंचे तो वह पहले अजित गुट के कार्यालय में गए। वहीं, बाद में वह विधानसभा में सत्ता पक्ष की पंक्ति में जाकर बैठ गए। इसके बाद से यह कहा जा रहा है कि वह अजित गुट में शामिल हो गए हैं। 






[ad_2]

Mohd Aman

Editor in Chief Approved by Indian Government

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button