News

Mohan Yadav:mp का Cm बनाए जाने पर परिवार खुश; पत्नी-बेटे ने कहा- महाकाल के आशीर्वाद और मेहनत से पाया यह मुकाम – On Making Mohan Yadav The Cm Of Mp, Wife And Son Says Achieved This Position With Blessings Of Mahakal

[ad_1]

On making Mohan Yadav the CM of MP, Wife and son says achieved this position with blessings of Mahakal

मोहन यादव को सीएम पद के लिए चुने जाने पर परिवार ने जाहिर की खुशी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शिवराज सरकार के दौरान शिक्षा मंत्री रहे डॉ. मोहन यादव को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद उज्जैन में खुशी का माहौल है। उज्जैन के साथ ही उनका पूरा परिवार भी उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने और शीर्ष नेतृत्व द्वारा उन पर भरोसा किए जाने को लेकर खुशियां मना रहा है। मध्य प्रदेश के होने वाले सीएम की पत्नी सीमा यादव ने मोहन यादव को सीएम पद के लिए चुने जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

‘खुशी का कोई ठिकाना नहीं है’

सीमा यादव ने कहा कि महाकाल का आशीर्वाद है, पार्टी का आशीर्वाद है, निश्चित रूप से बहुत खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि बहुत खुशी हो रही है। खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। पूरा पता नहीं था, लेकिन उनका नाम चल रहा था। भगवान ने उन्हें मेहनत का फल दिया है।

वहीं, मोहन यादव के बेटे वैभव यादव ने कहा कि बीजेपी का कोई भी कार्यकर्ता कभी नहीं सोचता कि उसे इतना बड़ा पद मिलेगा। पार्टी हमेशा उसकी निष्ठा के अनुसार चुनती है।

‘भाई ने बहुत संघर्ष किया, फल अब मिला’

इसके साथ ही बहन ने कहा कि भाई ने बहुत संघर्ष किया जिसका अब प्रतिफल मिला है। मोहन यादव की बहन कलावती यादव ने कहा कि भाई मोहन यादव जब भी आते थे तो वे महाकाल के दर्शन के लिए जरूर जाते थे। उन्हें जिम्मेदारी मिलने से हम बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि मोहन यादव ने संघर्ष भी बहुत किया है। 1984 से सतत काम किया है। बीजेपी का और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के रूप में लगातार काम किया है। यह उसका परिणाम है, बड़ों का आशीर्वाद है, पार्टी का आशीर्वाद है। वे जब भी उज्जैन आते थे तो बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेकर जाते थे।

[ad_2]

Mohd Aman

Editor in Chief Approved by Indian Government

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button