News

Nainital Accident:नैनीताल में बड़ा सड़क हादसा, 30 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, भाजपा नेता की मौत – Bjp Leader Sachin Joshi Dead After Car Falls Into Ditch In Nainital

[ad_1]

BJP leader Sachin Joshi dead after car falls into ditch in Nainital

accident
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पदमपुर देवलिया मोटाहल्दू निवासी भाजपा नेता की कार खाई में गिर गई। इससे उनकी मौत हो गई। बृहस्पतिवार सुबह राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस भाजपा नेता को निकालकर बेस अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

पदमपुर देवलिया निवासी सचिन कुमार जोशी (38) भाजपा के पूर्वी मंडल में मंत्री थे। वह अपनी टैक्सी चलाते थे। बुधवार सुबह उन्होंने टेंडर डालने के लिए बग्वाली पोखर रानीखेत जाना था। उन्होंने अपने मित्र से कार मांगी। वे कार से सुबह 8:30 बजे रानीखेत को निकल गए।

रात करीब 7:30 बजे उन्होंने अपने परिजनों को फोन किया कि वह कैंची मंदिर से आगे आ गए हैं। जल्द ही घर आ जाएंगे। जब काफी देर तक उनका फोन नहीं आया तो पत्नी ने उन्हें कई फोन किए लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ आने लगा। उन्होंने उनकी सूचना सचिन कुमार के दोस्त को भी दी। दोस्त उन्हें ढूंढने के लिए ज्योलीकोट तक गया। लेकिन वह कहीं दिखाई नहीं दिए।

सुबह करीब सात बजे पुलिस को राहगीरों ने सूचना दी कि एक कार आमपड़ाव के पास खाई में गिरी है। उसमें कोई आदमी दिख रहा है। पुलिस मौके पर पहुची। उन्होंने फोन से सूचना सचिन की पत्नी को दी। पुलिस उन्हें खाई से निकालकर बेस अस्पताल लेकर आई। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर सचिन की मौत पर कई भाजपा नेता मोर्चरी पहुंचे। उधर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। सचिन के दो लड़कियां हैं। एक पांच साल और दूसरी की उम्र डेढ़ साल है। सचिन का एक बड़ा भाई और एक बहन है। दोनों की शादी हो चुकी है।

 

[ad_2]

Mohd Aman

Editor in Chief Approved by Indian Government

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button