News

Politics:प्याज निर्यात बैन पर शरद पवार का केंद्र पर हमला, बोले- किसानों का रखें ख्याल; फडणवीस ने दिया जवाब – Maharashtra: Sharad Pawar Says That Centre Should Withdraw The Ban On Onion Export Fadnavis Replied

[ad_1]

Maharashtra: Sharad Pawar says that Centre should withdraw the ban on onion export Fadnavis replied

शरद पवार-देवेंद्र फणडवीस

विस्तार


महाराष्ट्र के नासिक में किसानों के विरोध प्रदर्शन में एनसीपी के प्रमुख शरद पवार शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने प्याज निर्यात पर प्रतिबंध वापस लेने की मांग की है। बता दें केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2024 तक प्याज निर्यात पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था। इसको लेकर किसनाों ने मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबंदी की। नासिक के चांदवड गांव में प्याज उत्पादकों को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की मेहनत को नजरअंदाज कर रही है। किसानों के एकजुट होने और अपने अधिकारों की मांग करने की जरूरत है। 

शरद पवार बोले, यह मुद्दा सदन में उठाऊंगा

संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि मैं कल दिल्ली जाऊंगा। इस मुद्दे को अधिकारियों के सामने रखूंगा, साथ ही संसद सत्र में भी उठाऊंगा। राज्य और केंद्र सरकार को किसानों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्याज उत्पादक छोटे किसान हैं। साथ ही कहा कि जब वह केंद्रीय कृषि मंत्री थे तो उनके कार्यकाल में कभी प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध नहीं लगा। मेरा व्यक्तिगत मामला है कि प्याज निर्यात पर प्रतिबंध तुरंत हटाया जाना चाहिए। 

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए बोला कि एथेनॉल उत्पादन को रोकने का निर्णय भी खतरनाक है। राज्य और केंद्र सरकार को मदद देनी चाहिए। 






[ad_2]

Mohd Aman

Editor in Chief Approved by Indian Government

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button