News

This Child Standing With Father Is Bollywood Superstar Father-in-law And Mother-in-law Was Also Superstars Can You Tell His Name – पापा के साथ खड़ा यह बच्चा है बॉलीवुड का सुपरस्टार, सबसे ज्यादा फिल्में होती है रिलीज, ससुर

[ad_1]

पापा के साथ खड़ा यह बच्चा है बॉलीवुड का सुपरस्टार, सबसे ज्यादा फिल्में होती है रिलीज, ससुर- सास भी रह चुके हैं सुपरस्टार्स 

पापा के साथ खड़ा यह बच्चा है बॉलीवुड का सुपरस्टार

नई दिल्ली :

Celeb Photo Challenge: फोटो में पापा के साथ दिख रहा यह क्यूट बच्चा बड़ा होकर बॉलीवुड का बड़ा स्टार बन चुका है. एक्शन हीरो के तौर पर इसने एक अलग पहचान बनाई है और यह बॉलीवुड का सुपरस्टार और  खिलाड़ी कुमार जैसे नाम से पहचाना जाता है. वहीं इसने कई रोमांटिक फिल्में भी दी है. माधूरी, रवीना और शिल्पा समेत 90 के दशक की सभी बड़ी एक्ट्रेसेस के साथ यह काम कर चुका है. यह काफी लोकप्रिय है और सबसे ज्यादा इसकी फिल्में रिलीज होती हैं. यह बच्चा बॉलीवुड के सुपरस्टार का दामाद है और इसकी वाइफ भी लोकप्रिय एक्ट्रेस रह चुकी है. 

यह भी पढ़ें

यह बच्चा इंडस्ट्री में बड़ी एक्ट्रेसेस के साथ लव -रोमांस के लिए भी काफी मशहूर हुआ, लेकिन इसने शादी की अपने समय में सुपरस्टार रह चुके एक्टर राजेश खन्ना की बेटी से. अब तक आपने पहचान लिया होगा और नहीं पहचाना तो हम आपको बता दें यह एंग्री यंग मैन अक्षय कुमार की बचपन की फोटो है.  बता दें कि अक्षय बॉलीवुड के अकेले ऐसे स्टार हैं जो साल में चार से पांच फिल्में रिलीज करते हैं. वह इंडस्ट्री के व्यस्ततम एक्टर हैं. जब सभी एक्टर्स का स्टारडम एक समय के बाद कम होने लगा तब भी अक्षय का स्टारडम बढ़ता ही जा रहा है.

r1ijljto

अक्षय ने फिल्मों में हर तरह का रोल किया है. कभी एक्शन करते दिखे तो कभी रोमांटिक फिल्मों में फीमेल फैंस को दिल जीतते दिखे तो वहीं कभी कॉमेडी कर फैंस को हंसाया. अक्षय कुमार हाल ही में सम्राट पृथ्वीराज में नजर आए थे तो वहीं उनकी अगली फिल्म रक्षाबंधन है. फिल्म में वह चार बहनों के भाई के रोल में हैं.

ऋतिक रोशन और सुजैन खान की सोनाली बेंद्रे और गोल्‍डी बहल के साथ लंच डेट



[ad_2]

Mohd Aman

Editor in Chief Approved by Indian Government

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button