जीवन शैली

ऑनर किलिंग: लव मैरिज कर चुकी युवती ने लगाई CM से सुरक्षा की गुहार 21 साल की युवती ने अपने परिवारवालों से अपनी और अपने पति की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए एक वीडियो जारी किया है, जो वायरल हो रहा है। युवती ने 1:38 मिनट का वीडियो बनाकर मदद की गुहार लगाई है। युवती बताती है कि उसके माता-पिता जबरदस्ती उसकी शादी करवाना चाहते थे। ‘आदरणीय मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी और पुलिस कमिश्नर कानपुर मेरा नाम उम्मे आरजू है और मेरे पति शोहेब हैं। चकेरी क्षेत्र की गदियाना की रहने वाली हूं। 6 दिन पहले अपनी मर्जी से शादी की थी, हम दोनों बालिग़ है, मेरे घरवाले मेरी शादी के खिलाफ थे और मेरे पिता शमशाद आलम और चाचा अब्दुल मुनीब आलम मुझे और मेरे पति की हत्या करने की धमकी दे रहे हैं। उन्हें हम दोनों नहीं मिले तो 27 जून को ससुराल जाकर ससुरालियों के साथ हाथापाई की और उसके बाद से मेरी और मेरे पति की हत्या (Honour killing) के लिए तलाश रहे है और चकेरी पुलिस हमारी मदद के बजाए उल्टा मेरे ससुर मो जुगगन खान को तीन दिन से पुलिस चौकी में बैठाकर प्रताड़ित कर रही है आप सभी से आग्रह है कि जैसे आपने हमेशा सबकी मदद की है, हमारी भी मदद करें…’ 21 साल की युवती ने अपने परिवारवालों से अपनी और अपने पति की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए एक वीडियो जारी किया है, जो वायरल हो रहा है। युवती ने 1:38 मिनट का वीडियो बनाकर मदद की गुहार लगाई है। युवती बताती है कि उसके माता-पिता जबरदस्ती उसकी शादी करवाना चाहते थे। उन्हें बताया भी था कि मैं किसी और से प्यार करती हूं। लेकिन उसकी कास्ट अलग होने की वजह से इस रिश्ते से इनकार करते रहे। फिर, जब उन्होंने मेरी शादी जबरदस्ती करवाने की कोशिश की तो मैं वहां से भाग गई और अपनी मर्जी से शादी कर ली। युवती के मुताबिक, शादी के बाद से मेरा परिवार वाले जान से मारने की धमकी दे रहे है। जब उन्हें हम नहीं मिले तो मेरे पिता और चाचा ने 27 जून को मेरी ससुराल गए और फिर मेरे ससुर, जेठ साहिबे आलम को बातचीत के बहाने घर बुलाकर हाथापाई की और इसके बाद चकेरी थाने की पुलिस आयी और मेरे ससुर और जेठ को पकड़कर ले गयी दोनो के साथ पुलिसवालों ने जमकर मारपीट की जिसके दो दिन बाद जेठ को तो छोड़ दिया लेकिन मेरे बुजुर्ग ससुर को अभी तक हिरासत में रखकर प्रताड़ित कर रही है। इसके बाद भी लगातार मारने की धमकी आ रही है। युवती ने मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी और कानपुर पुलिस कमिश्नर को एक वीडियो और निकाह नामा भेजकर सुरक्षा की गुहार लगाई है कि वह अपनी और अपने पति की सुरक्षा चाहती है। पुलिस उनके परिवार को सुरक्षा दे, ताकि उनके पिता और चाचा अपने मंसूबों को अंजाम न दे पाए।

ऑनर किलिंग: लव मैरिज कर चुकी युवती ने लगाई CM से सुरक्षा की गुहार

 

21 साल की युवती ने अपने परिवारवालों से अपनी और अपने पति की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए एक वीडियो जारी किया है, जो वायरल हो रहा है। युवती ने 1:38 मिनट का वीडियो बनाकर मदद की गुहार लगाई है। युवती बताती है कि उसके माता-पिता जबरदस्ती उसकी शादी करवाना चाहते थे।

    

‘आदरणीय मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी और पुलिस कमिश्नर कानपुर मेरा नाम उम्मे आरजू है और मेरे पति शोहेब हैं। चकेरी क्षेत्र की गदियाना की रहने वाली हूं। 6 दिन पहले अपनी मर्जी से शादी की थी, हम दोनों बालिग़ है, मेरे घरवाले मेरी शादी के खिलाफ थे और मेरे पिता शमशाद आलम और चाचा अब्दुल मुनीब आलम मुझे और मेरे पति की हत्या करने की धमकी दे रहे हैं। उन्हें हम दोनों नहीं मिले तो 27 जून को ससुराल जाकर ससुरालियों के साथ हाथापाई की  और उसके बाद से मेरी और मेरे पति की हत्या (Honour killing) के लिए तलाश रहे है और चकेरी पुलिस हमारी मदद के बजाए उल्टा मेरे ससुर मो जुगगन खान को तीन दिन से पुलिस चौकी में बैठाकर प्रताड़ित कर रही है आप सभी से आग्रह है कि जैसे आपने हमेशा सबकी मदद की है, हमारी भी मदद करें…’

 

21 साल की युवती ने अपने परिवारवालों से अपनी और अपने पति की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए एक वीडियो जारी किया है, जो वायरल हो रहा है। युवती ने 1:38 मिनट का वीडियो बनाकर मदद की गुहार लगाई है। युवती बताती है कि उसके माता-पिता जबरदस्ती उसकी शादी करवाना चाहते थे। उन्हें बताया भी था कि मैं किसी और से प्यार करती हूं। लेकिन उसकी कास्ट अलग होने की वजह से इस रिश्ते से इनकार करते रहे। फिर, जब उन्होंने मेरी शादी जबरदस्ती करवाने की कोशिश की तो मैं वहां से भाग गई और अपनी मर्जी से शादी कर ली।

युवती के मुताबिक, शादी के बाद से मेरा परिवार वाले जान से मारने की धमकी दे रहे है। जब उन्हें हम नहीं मिले तो मेरे पिता और चाचा ने 27 जून को मेरी ससुराल गए और फिर मेरे ससुर, जेठ साहिबे आलम को बातचीत के बहाने घर बुलाकर हाथापाई की और इसके बाद चकेरी थाने की पुलिस आयी और मेरे ससुर और जेठ को पकड़कर ले गयी दोनो के साथ पुलिसवालों ने जमकर मारपीट की जिसके दो दिन बाद जेठ को तो छोड़ दिया लेकिन मेरे बुजुर्ग ससुर को अभी तक हिरासत में रखकर प्रताड़ित कर रही है। 

 

इसके बाद भी लगातार मारने की धमकी आ रही है। युवती ने मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी और कानपुर पुलिस कमिश्नर को एक वीडियो और निकाह नामा भेजकर सुरक्षा की गुहार लगाई है कि वह अपनी और अपने पति की सुरक्षा चाहती है। पुलिस उनके परिवार को सुरक्षा दे, ताकि उनके पिता और चाचा अपने मंसूबों को अंजाम न दे पाए।

    Mohd Aman

    Editor in Chief Approved by Indian Government

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published.

    Back to top button