[ad_1]
नई दिल्ली: अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मचअवेटेड फिल्म डंकी (Dunki) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जवान और पठान की सक्सेस के बाद शाहरुख के हर एक फैन को अब डंकी के रिलीज होने का इंतजार है। फिल्म मेकर राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान पहली बार डंकी फिल्म से एक साथ काम करने जा रहे हैं।
फिलहाल फिल्म को रिलीज होने में तो अभी टाइम है लेकिन आज यानी 11 दिसंबर को डंकी का तीसरा गाना भी रिलीज कर दिया गया है। डंकी के इस न्यू ट्रैक का नाम है ओह माही है। इसमें उनके साथ तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) नज़र आई हैं।
शाहरुख खान की डंकी का ये तीसरा गाना सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है, तो वहीं इसके लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं। ओह माही को म्यूजिक प्रीतम ने दिया है। व्यूअर्स को इस गाने के बोल और धुन काफी पसंद आ रहे हैं। आपको बता दें, इससे पहले इस फिल्म के दो गाने रिलीज किए जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें :- खत्म हुई 6 साल पुरानी दुश्मनी अब इस शो से साथ में वापसी करेंगे Sunil Grover और कपिल शर्मा
अपनी सफल कहानियों के लिए पहचाने जाने वाले राजकुमार हिरानी इस बार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ काम कर रहे हैं। अब देखना ये होगा की उनका ये न्यू एक्सपेरिमेंट बॉक्स ऑफिस पर कितना सफल होता है। वहीं बात अगर डंकी की रिलीज डेट को लेकर करें तो 21 दिसंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।