[ad_1]
नई दिल्ली। सैमसंग (Samsung) कंपनी का अपकमिंग स्मार्टफोन Samsung Galaxy A25 5G टेक खबर में छा गया है। माना जा रहा है कंपनी का यह स्मार्टफोन 19 दिसंबर तक लॉन्च हो सकता है। हालांकि कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है। हाल ही में स्मार्टफोन के डिजाइन और फीचर्स लीक हुए है, टेक मार्केट में हलचल पैदा कर दी है। चलिए फिर विस्तार से जानते है स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में।
Samsung Galaxy A25 5G के लीक डिटेल्स
सैमसंग कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन की डिटेल्स रोपियन मार्केटिंग मटेरियल सैमइंसाइडर में देखी गई है। जिसमें स्मार्टफोन का डिजाइन और फीचर्स लीक हुए है। कंपनी के इस स्मार्टफोन में Exynos 1280 चिपसेट हो सकता है और 6.5 इंच का सुपर एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले भी मौजूद हो सकता है। बता दें फोन में 5000mAh बैटरी और 25 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।
रिर्पोट के अनुसार कंपनी के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप किया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल होगा। सेल्फी के लिए कंपनी 13 मेगापिक्सल का कैमरा दे सकती है। यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड होगा जो OneUI 6 पर काम कर सकता है। कंपनी का यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है जिसमें 6GB+128GB और 8GB+256GB होने की संभावना है। लीक इमेज में इस स्मार्टफोन को तीन कलर में देखा गया है जिसमें येलो, ब्लू और डार्क ब्लू शामिल है।
लीक डिजाइन
लीक डिटेल्स के हिसाब से स्मार्टफोन में आई प्रोटेक्शन और कई नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यहीं नहीं फोन के बैक पैनल में ट्रिपल कैमरा का डिजाइन है जिसके साइड में एलईडी लाइट लगी हुई नज़र आ रही है। इसके अलावा स्मार्टफोन में फ्रंट में पतले बेजेल के साथ फ्लैट पैनल डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। साथ ही डिस्प्ले में वॉटर ड्रॉप नॉच का डिजाइन भी किया गया है।