News

Abram Khan Get Limelight From Shah Rukh Khan Suhana Khan Aryan Khan In The Archies Premiere

[ad_1]

VIDEO: सुहाना खान की 'द आर्चीज' के प्रीमियर पर पूरी फैमिली संग पहुंचे शाहरुख खान, लाइमलाइट ले गए अबराम खान

द आर्चीज के प्रीमियर में पहुंचे शाहरुख खान एंड फैमिली

नई दिल्ली:

SRK Family At The Archies Premiere: सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, वेदांग रैना, खुशी कपूर, मिहिर आहूजा और अदिति डॉट की द आर्चीज 7 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने को तैयार है. इसी के चलते हाल ही में एक ग्रैंड प्रीमियर रखा गया, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स ने शिरकत की. लेकिन लाइमलाइट तो शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन की फैमिली पर टिकी रही. इसी बीच प्रीमियर का एक खास वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अबराम खान लाइमलाइट लेते हुए नजर आए. वहीं उनकी क्यूटनेस पर फैंस फिदा हो गए हैं. 

यह भी पढ़ें

विरल भयानी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में शाहरुख खान, गौरी खान, आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान पैपराजी को पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में ब्लैक सूट में आर्यन खान और शाहरुख खान कॉपी लग रहे हैं. इस क्यूट फादर सन की जोड़ी को फैंस खूब प्यार देते हुए नजर आ रहे हैं. 

कमेंट में फैंस ने तारीफ करते हुए लिखा, अबराम ने अंटेशन ले ली. दूसरे यूजरे यूजर ने लिखा, अबराम बेहद क्यूट लग रहा है. सुहाना थोड़ी नर्वस लग रही है, जिस तरह शाहरुख खान उनके साथ खड़े हैं. वहीं एक बार फैंस की नजर आर्यन खान पर पड़ रही है, जिसमें लोग उन्हें मुस्कुराने की सलाह देते हुए दिख रहे हैं. इसके अलावा फैंस ने पोस्ट में हार्ट इमोजी की की बहार लगा दी है. 

 



[ad_2]

Mohd Aman

Editor in Chief Approved by Indian Government

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button