News

Bihar Board ITI Language Exam 2022 Result Declared At Secondary.biharboardonline.com, Exam Was Held In July

[ad_1]

बिहार बोर्ड ITI लैंग्वेज परीक्षा 2022 रिजल्ट घोषित,  जुलाई में हुई थी परीक्षा

बिहार बोर्ड ITI लैंग्वेज परीक्षा 2022 रिजल्ट घोषित

नई दिल्ली:

BSEB ITI Language Exam Result 2022 OUT: बिहार आईटीआईटी लैंग्वेज परीक्षा 2022 परिणाम का इंतजार खत्म हो चुका है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग हायर सेकेंडरी (ITI) लेवल लैंग्वेज (हिंदी और अंग्रेजी) परीक्षा 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. बिहार बोर्ड ने आईटीआई लेवल लैंग्वेज की परिणाम अपने आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जारी किया है. इस परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. बीएसईबी आईटीआईटी लैंग्वेज एग्जाम रिजल्ट ( BSEB  ITI Language exam result 2022) को डाउनलोड करने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल रोल कोड और रोल नंबर की जरूरत होगी. बिहार बोर्ड ने आईटीआई रिजल्ट की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की है.

2991h1go

Add image caption here

यह भी पढ़ें

बिहार बोर्ड की आईटीआई रिजल्ट में किसी भी तरह की विसंगति होने पर छात्र संस्थानों के प्रमुख से संपर्क कर सकते हैं जो ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से त्रुटियों को ठीक करेंगे. बता दें बोर्ड ने आईटीआई लैंग्वेज परीक्षा का आयोजन जुलाई 2022 में किया था. 

Bihar Board ITI Language Exam Result 2022: इस लिंक पर क्लिक करें.

बिहार बोर्ड ने हाल ही में बिहार डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) फर्स्ट और सेकेंड ईयर का रिज्लट घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र बिहार DElEd रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. बोर्ड की साइट से रिजल्ट को चेक और डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर, रोल कोड और जन्म तिथि का इस्तेमाल करना होगा. 

Bihar Board ITI Language Exam Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट

1.सबसे पहले परीक्षार्थी बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

2.इसके बाद रिजल्ट टैब पर क्लिक करें. 

3.फिर व्यू/ प्रिंट रिजल्ट ऑफ इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग हायर सेकेंडरी लेवल लैंग्वेज (हिंदी एंड इंग्लिश) एग्जाम 2022 पर क्लिक करें. 

4. इसके बाद निर्धारित स्थान पर अपना रोल कोड, रोल नंबर और जन्मतिथि अंकित करें. 

5.फिर सर्च रिजल्ट टैब पर क्लिक करें, इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

6.अंत में Bihar Board ITI Language Exam Result 2022 को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए संभाल कर रखें.

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : हिजाब छात्राओं की पसंद का मामला

[ad_2]

Mohd Aman

Editor in Chief Approved by Indian Government

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button