News

Bobby Deol Mother Prakash Kaur Badal Reaction To See Animal Said Aisi Film Mat Kiya Kar Tu – बेटे बॉबी देओल को एनिमल में देख मां प्रकाश कौर हुईं हैरान, कहा

[ad_1]

बेटे बॉबी देओल को एनिमल में देख मां प्रकाश कौर हुईं हैरान, कहा- ऐसी फिल्म मत किया कर तू

सब कर रहे हैं तारीफ लेकिन बॉबी देओल की मां नहीं देखनी चाहतीं फिल्म एनिमल

नई दिल्ली:

Bobby Deol mother Prakash Kaur Reaction on Animal: संदीप रेड्डी वांगा की ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही है. फिल्म में ना सिर्फ रणबीर कपूर की धमाकेदार एक्टिंग बल्कि बॉबी देओल के 15 मिनट के किरदार को भी उनके करियर की सबसे बेहतरीन एक्टिंग माना जा रहा है. पूरी दुनिया में लॉर्ड बॉबी की परफॉर्मेंस की तारीफ की जा रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉबी देओल की मां प्रकाश कौर बादल ने उनकी फिल्म अभी तक नहीं देखी और वो इसे देखना भी नहीं चाहती हैं…पर इसके पीछे की वजह क्या है लॉर्ड बॉबी ने खुद इस बारे में बताया.

यह भी पढ़ें

मुझे मरते हुए नहीं देख सकतीं मां 

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल ने बताया कि उनकी मां प्रकाश कौर बादल ने उनकी फिल्म अभी तक नहीं देखी है, क्योंकि वो इस तरह की ओवर वायलेंट मूवी नहीं देखती हैं. इतना ही नहीं बॉबी देओल ने ये भी बताया कि उनकी मां एनिमल में उन्हें मरते हुए नहीं देख सकती थीं. वो  कहती हैं कि ऐसी फिल्म तू मत किया कर मुझसे ऐसा नहीं देखा जाता, तो मैंने उनसे कहा देखो मैं तुम्हारे सामने खड़ा हूं, मैं बस एक भूमिका निभा रहा हूं. बॉबी देओल ने ये भी बताया कि उनकी मां ने अपने पति धर्मेंद्र की फिल्म रॉकी रानी की प्रेम कहानी भी नहीं देखी थी, क्योंकि उस फिल्म में धर्मेंद्र के किरदार की मौत हो जाती है. हालांकि, वो उनकी एक्टिंग से बहुत खुश हैं, उन्हें बहुत फोन कॉल आ रहे हैं और उनके सभी दोस्त मुझसे मिलना चाहते हैं. ऐसा ही कुछ आश्रम की रिलीज होने पर भी हुआ था.

पिता और भाई ने भी नहीं देखी ‘एनिमल’

बॉबी देओल ने बताया कि बिजी शेड्यूल के चलते उनके पिता धर्मेंद्र और बॉबी देओल भी अब तक उनकी फिल्म नहीं देख पाए हैं, लेकिन उनकी वाइफ और उनके बच्चे ने ये फिल्म देखी है. उन्होंने कहा मैं अपने बच्चे और पत्नी की आंखों में केवल खुशी देख रहा हूं. यह पहली बार है जब मैंने देखा कि पिता के रूप में मैं कैसे उन्हें प्रभावित करता हूं. उन्हें हमेशा लगता है कि मैं इसका हकदार रहा हूं और उन्होंने मेरी असफलताएं देखी है और अब वो मेरी सफलताएं देख रहे हैं.

देओल परिवार के लिए सुपरहिट रहा साल 2023 

बता दें कि देओल परिवार के लिए यह साल ऐतिहासिक रहा, जहां धर्मेंद्र की फिल्म रॉकी रानी की प्रेम कहानी सुपर डुपर हिट रही और धर्मेंद्र के किरदार को खूब पसंद किया गया. तो वहीं, कुछ महीने बाद गदर 2 ने इतिहास रच दिया और इसके बाद अब बॉबी देओल ने एनिमल में अपनी एक्टिंग से लोगों को खूब इंप्रेस किया. इस फिल्म ने भारत में 300 करोड़ रुपए और पूरे विश्व में 450 करोड़ की कमाई अब तक कर ली है.

[ad_2]

Mohd Aman

Editor in Chief Approved by Indian Government

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button