[ad_1]
नई दिल्ली:
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में लगातार वृद्धि होती नजर आ रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के 620 नये मामले सामने आये और दो मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. इस दौरान दैनिक संक्रमण दर 3.74 दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, इन नये मामलों के साथ ही दिल्ली में अब तक संक्रमित हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 19,97,674 हो गई जबकि मृतक संख्या बढ़कर 26,448 हो गई. बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में इस समय कोविड-19 के 3,206 उपचाराधीन मरीज मौजूद हैं. 2,256 मरीज घर में एकांतवास में हैं.
यह भी पढ़ें
दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 702 मामले आए थे और चार मरीजों ने दम तोड़ दिया था, जबकि संक्रमण दर 4.49 प्रतिशत थी. बुधवार को कोविड-19 के 945 नये मामले सामने आये थे और छह मरीजों की मौत हो गयी थी. संक्रमण दर 5.55 फीसद थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)