[ad_1]
नई दिल्ली:
Free Coaching for JEE Mains and NEET 2024: एनटीए द्वारा नीट और जेईई मेंस 2024 की तारीखें जारी कर दी गई हैं. इस साल सीबीएसई बोर्ड या फिर किसी भी स्टेट बोर्ड से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास कर चुके या करने वाले स्टूडेंट जेईई मेन 2024 और नीट 2024 में भाग ले सकते हैं. जेईई मेन 2024 सत्र 1 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू है, वहीं नीट 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन होना बाकी है. हर साल 20 से 25 लाख बच्चे नीट और जेईई परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं. वहीं इसके भी कहीं ज्यादा संख्या में स्टूडेंट हर साल नीट और जेईई की तैयारी के लिए कोचिंग संस्थान में एडमिशन पाते हैं. कोचिंग सेंटर की मोटी फीस होती है, जिसे देना हर किसी के बस की बात नहीं होती है. ऐसे में टैलेंटेट बच्चे पिछड़ जाते हैं. इन्हें देखते हुए झारखंड सरकार ने नई पहल की है, जिसका नाम है ‘आकांक्षा’. झारखंड सरकार आकांक्षा कोचिंग के जरिए राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को जेईई मेंस, नीट और क्लैट परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग दे रही है.