[ad_1]
नई दिल्ली :
जस्टिस यूयू ललित देश के अगले मुख्य न्यायाधीश (CJI) होंगे. वे देश के 49वें CJI होंगे. जस्टिस ललित शनिवार सुबह शपथ लेंगे. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू नए CJI को दिलाएंगी. शपथ के दौरान परिवार की तीन पीढ़ियां मौजूद रहेंगी.उनके 90 साल के पिता भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे. कोर्ट- कटहरी या वकालत इस परिवार के लिए कोई नई बात नहीं है. 102 साल से ललित परिवार वकालत के पेशे में है. जस्टिस उदय उमेश ललित के दादा महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में वकालत करते थे. उनके पिता उमेश रंगनाथ ललित जो अब 90 साल के हो चुके है वो नामी वकील रहे हैं जो बॉम्बे हाईकोर्ट में जज रह चुके हैं. जस्टिस उदय उमेश ललित की पत्नी अमिता ललित शिक्षाविद् हैं जो नोएडा में बच्चों का स्कूल चलाती हैं .