News

Profile Of New CJI UU Lalit, Whose Family Is In Legal Practice For 102 Years – 102 साल से वकालत के पेशे वाले परिवार के जस्टिस ललित बनेंगे CJI, राष्ट्रपति भवन में तीन पीढ़‍ियां होंगी मौजूद

[ad_1]

102 साल से वकालत के पेशे वाले परिवार के जस्टिस ललित बनेंगे CJI, राष्ट्रपति भवन में तीन पीढ़‍ियां होंगी मौजूद

बीच में जस्टिस ललित व पत्नी, बाएं लाल जैकेट में हर्षद व पत्नी और दाएं पीली जैकेट में श्रेयस और रवीना

नई दिल्‍ली :

जस्टिस यूयू ललित देश के अगले मुख्‍य न्‍यायाधीश (CJI) होंगे. वे देश के 49वें CJI होंगे. जस्टिस ललित शनिवार सुबह शपथ लेंगे. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू  नए CJI को दिलाएंगी. शपथ के दौरान परिवार की तीन पीढ़ियां मौजूद रहेंगी.उनके 90 साल के पिता भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे. कोर्ट- कटहरी या वकालत इस परिवार के लिए कोई नई बात नहीं है. 102 साल से ललित परिवार वकालत के पेशे में है. जस्टिस उदय उमेश ललित के दादा महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में वकालत करते थे. उनके पिता उमेश रंगनाथ ललित जो अब 90 साल के हो चुके है वो नामी वकील रहे हैं जो बॉम्बे हाईकोर्ट में जज रह चुके हैं. जस्टिस उदय उमेश ललित की पत्नी अमिता ललित शिक्षाविद् हैं जो नोएडा में बच्चों का स्कूल चलाती हैं .

यह भी पढ़ें

[ad_2]

Mohd Aman

Editor in Chief Approved by Indian Government

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button